नई दिल्ली (एजेंसी) : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक आदेश के बाद यूट्यूब ने 20 चैनल को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. इसके साथ ही मंत्रालय ने दो वेबसाइट पर भी प्रतिबंध लगाया है.
यह कार्रवाई सूचना तकनीक (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम 2021 के तहत की गई है. आईटी एक्ट के इमरजेंसी पावर का उपयोग कर यह कार्रवाई की गई है. जिन वेबसाइट और चैनल को बंद किया गया है वह पाकिस्तान से संचालित होते थे. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र ने यूट्यूब को लिखे पत्र में कहा, चैनलों को तुंरत बंद किया जाए क्योंकि इन चैनलों का कंटेंट भारत की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ है.
टेलीकॉम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन चैनल और वेबसाइट को पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस की मदद से भारत विरोधी प्रोपोगेंडा फैलाया जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि इन चैनलों में एक ‘नया पाकिस्तान’ के नाम से भी था जिसके करीब दो मिलियन सब्सक्राइबर्स थे. ये चैनल कृषि कानूनों के खिलाफ और अयोध्या से लेकर कश्मीर तक को लेकर फर्जी खबरें चला रहे थे.