लखनऊ (यूपी): लखनऊ में लुलु मॉल में नमाज को लेकर बवाल मचा हुआ है, इस मॉल को लुलु मॉल इंटरनैशनल ने बनवाया है, जिसके एमडी एम ए यूसुफ अली हैं, 2021 में यूसुफ अली 38वें सबसे अमीर भारतीय बिजनेसमैन बने थे, अभी वो दुनिया के बिलेनियर्स की लिस्ट में 490 नंबर पर हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, वे 375 अरब रुपये के मालिक हैं।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक लुलु मॉल का कारोबार मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में स्थित 22 देशों में फैला हुआ है. इसका हेडक्वार्टर अबू धाबी में है, लुलु मॉल अरब देशों खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में काफी फैला हुआ है, इस ग्रुप के अलग-अलग जगहों पर 255 स्टोर और शॉपिंग मॉल हैं, लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर (639 अरब रुपये से अधिक) का है।
66 साल के यूसुफ अली केरल के एक गांव में पैदा हुए थे, अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 1973 में वो अपने चाचा के छोटे से डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से जुड़ने के लिए अबू धाबी चले गए थे, यहीं से उनकी किस्मत बदल गई।
दरअसल, अप्रैल 2020 में अबू धाबी के शाही परिवार के एक सदस्य ने कथित तौर पर लुलु मॉल में एक बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 80 अरब) निवेश कर 20% की हिस्सेदारी हासिल कर ली, बताया जा रहा है कि यूसुफ अली अब 2023 में खुदरा कारोबार को लिस्टेड करने की योजना बना रहे हैं. उनकी विदेशों में भी कई संपत्तियां हैं।
यूसुफ अली की 3 बेटियां हैं और उनका पूरा परिवार अबू धाबी में रहता है, हर गुजरते दिन के साथ यूसुफ अली अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, लखनऊ का लुलु मॉल भी उसी का एक अहम हिस्सा है, आज वो दुनिया के टॉप अरबपतियों में शामिल हैं, यूसुफ अली ने 1990 के दशक में खाड़ी युद्ध के चरम पर अपना पहला लुलु हाइपरमार्केट खोला था. उनके दामाद शमशीर वायलिल अपना अलग हेल्थकेयर बिजनेस चलाते हैं।