बिहार चुनाव से पहले अब तेजस्वी ने बड़ा धमाका किया है! उन्होंने हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। तेजस्वी ने इसे महज एक चुनावी जुमला नहीं, बल्कि कानूनी रूप से बाध्यकारी ‘प्रण’ बताया। यह एक ऐसा वादा है जो पूरे राज्य की राजनीति में भूचाल ला सकता है।
पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने गुरुवार को कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर ऐसे परिवार में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी, जहां अभी कोई सरकारी नौकरी नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार की जनता अब परिवर्तन चाहती है। 20 साल की एनडीए सरकार ने हर घर में खौफ दिया है, हम हर घर में नौकरी देंगे।’ उन्होंने विस्तार से बताया कि महागठबंधन की सरकार बनते ही शपथग्रहण के 20 दिनों के भीतर एक नया अधिनियम (कानून) पारित किया जाएगा, जो हर परिवार को एक सरकारी नौकरी का अधिकार देगा। यह कानून विशेष रूप से उन परिवारों पर लागू होगा, जहां पहले से कोई सरकारी नौकरी नहीं है। तेजस्वी ने दावा किया कि 20 महीनों के अंदर बिहार में ऐसा कोई परिवार नहीं बचेगा, जिसके पास सरकारी नौकरी न हो।












