कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि हिन्दुस्तान के एक्स-रे एवं एम.आर.आई का वक्त आ गया है और हम सत्ता में आते ही यह काम करायेंगे। राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के पोलायकलां में कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा को संबोधित कर रहे थे।
मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। कांग्रेस राज्य में जनाक्रोश यात्राएं निकाल रही है। सूबे को सात सेक्टरों में बांटकर यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र की यात्रा के पड़ाव पोलायकलां में राहुल गांधी शनिवार को पहुंचे थे। करीब 30 मिनट के अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने पीएम मोदी पर नफरत फैलाने और देश को बांटने का आरोप दोहराया
पीएम मोदी और अमित शाह के साथ-साथ राहुल गांधी भारत के प्रमुख उद्योगपति अडानी एवं अंबानी पर जमकर बरसे। अपने पूरे भाषण में अंबानी का नाम उन्होंने एक बार भी नहीं लिया, लेकिन अडानी पर नाम ले-लेकर कई बार निशाना साधा। संसद में हाल ही में पारित महिला आरक्षण बिल को लेकर केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिल के दो बिन्दुओं पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मोदी और उनका अलायंस महिलाओं को ठग रहा है। आरक्षण व्यवस्था लागू करने के लिए सर्वे और डि-लिमिटेशन का पेच जान-बूझकर फंसाया गया है। यह सब करने में 10 साल लगेंगे। लाभ दस साल बाद मिल पायेगा।’उन्होंने कहा, ‘बिल में से ये दो पाइंट हमने हटाने को कहा तो मोदी दायें-बायें हो गये। उनके नेता अनर्गल बातें करने लगे।’
उन्होंने कहा, ‘बिल को तत्काल लागू करने के लिए हमने कांग्रेस की सरकार में हुए जातिगत जनगणना के आंकड़े निकालने को कहा तो मोदी भाग खड़े हुए। अमित शाह और भाजपा के नेता यहां-वहां की बात कर देश का ध्यान भटकाने में लग ग