नई दिल्ली: विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि परिषद काशी विश्वनाथ मंदिर व मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मूल स्थलों पर सांविधानिक और कानूनी ढांचे के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से फिर दावा करेगी, हालांकि मामला अदालत में होने के कारण दोनों पक्षों को फैसले का इंतजार करना चाहिए।
आलोक कुमार ने कहा कि नूपुर और नवीन जिंदल की टिप्पणियों के खिलाफ देशभर में कट्टरपंथियों द्वारा की गई हिंसा की विहिप निंदा करती है, आलोक कुमार ने दावा किया, दुश्मन देशों के दुष्प्रचार में फंसकर कुछ देशविरोधी समूहों ने सड़कों पर हिंसा भड़काई और उनके सिर काटने, आंखें निकालने व हिंदुओं की संपत्तियों को क्षतिग्रस्त करने की धमकियां दीं।
आलोक कुमार ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद मंदिरों को राज्य सरकारों के चंगुल से निकालकर वृहद हिंदू समाज संचालित प्रशासन को सौंपने की मांग लेकर अपना प्रदर्शन तेज करेगी।
मंदिरों से हुई आय मंदिरों के रखरखाव या हिंदुओं के लिए खर्च होनी चाहिए, न कि सरकारी प्रशासन के खर्च के लिए। यह खेद का विषय है कि अब भी कुछ मंदिरों को राज्य सरकारें संचालित कर रही हैं।