सासाराम: बिहार के सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर दो पक्ष आमने सामने आ गए हैं। दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई है। खबरों की माने तो इस दौरान तोड़फोड़ भी हुई है और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, सासाराम शहर के गोला बाजार में पत्थरबाजी हुई है। इलाके में तनाव का माहौल है। सासाराम शहर के गोला बाजार, कादिरगंज, मुबारकरगंज, चौखंडी और नवरत्न बाजार पूरी तरह बंद हैं। हो-हंगामे के बीच जिला प्रशासन ने इलाके में धारा-144 लागू कर दी है।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों की माने तो इलाके में जुलूस का समापन हो गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने पंडाल को आग के हवाले कर दिया। पंडाल में आग लगते ही माहौल खराब हो गया। देखते ही देखते दो पक्ष आमने सामने आ गए। हो हंगामा शुरू हो गया। उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को संभाला। फिलहाल इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। हालात नियंत्रण में है।