••’न बटेंगे न कटेंगे, 2027 में नफरत वाले हटेंगे..ऐसे ही तमाम तरह के बयानों के पोस्टर राजनीति पार्टियों के द्वारा लगाए जा रहे हैं.
लखनऊ:देश में जब भी चुनावी मौसम आता है तो सियासत धर्म और जाति के नाम पर बंट जाती है. नेता आम लोगों के बीच जाकर धर्म और जाति की राजनीति करते हुए वोटों की मांग करते हैं. इसी चक्कर में अक्सर नेताओं की जुबान भी फिसल जाती है और वे ऐसी बात कह जाते हैं, जिससे बवाल हो जाता है. उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में भी आजकल ऐसा ही हैं.. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान की खूब चर्चा है.. चर्चा ही नहीं बल्कि बवाल मचा हुआ हैं..
••यूपी में होर्डिंग वार
हर किसी की जुबान पर CM योगी का बयान छाया हुआ हैं.. वही इसी मुद्दे पर उपचुनाव को लेकर यूपी में होर्डिंग वार भी शुरु हो गया हैं.. पहले भाजपा ने होर्डिंग लगाए थे कि बटेंगे तो कटेंगे. अब इसके जवाब में भाजपा के बाद सपा ने होर्डिंग लगाए हैं.. होर्डिंग पर लिखवाया हैं कि ‘न बटेंगे न कटेंगे, 2027 में नफरत वाले हटेंगे..ऐसे ही तमाम तरह के बयानों के पोस्टर राजनीति पार्टियों के द्वारा लगाए जा रहे हैं..
••“हिंदू-मुस्लिम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे”
अगर बात करें समाजवादी पार्टी की तो.. लखनऊ पश्चिम विधानसभा के सचिव रंजीत सिंह ने “न बंटेंगे न कटेंगे, 2027 में नफरत वाले हटेंगे” और “हिंदू-मुस्लिम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे” जैसे नारे के साथ होर्डिंग्स लगवाई हैं, ये होर्डिंग्स सीएम आवास, सपा कार्यालय, राजभवन और अन्य प्रमुख जगहों पर पर लगाए गए हैं.. ये होर्डिंग्स शहर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं..