UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस की भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार फाइनली खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति बोर्ड ने 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हालांकि पदों की संख्या में बदलाव हो सकता है। जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं वे ऑफइशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी वहीं उम्मीदवारों को 18 जनवरी 2024 तक का समय दिया जाएगा। इस लेख में वैकेंसी (UP Police Vacancy 2023) की डिटेल दी गई है।
कुल पद- 60,244
यूपी पुलिस की इस भर्ती के लिए 60,244 पदों को भरा जाएगा। साथ ही जरूरत के अनुसार पदों की संख्या में बदलाव हो सकता है।
उसके लिए योग्यता की डिटेल भी अलग-अलग दी गई है। 10वीं पास से लेकर 12वीं पास तक के युवाओं को मौका मिल सकता है। आवेदन करने से पहले एक बार योग्यता की डिटेल चेक कर लें।
उम्र सीमा:जो भी उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनकी उम्र 18 साल से 22 साल होनी चाहिए। हालांकि रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में भी छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस:उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त फीस भी भरनी होगी जो कि 400 रुपये तय की गई है। इस बात का खास ध्यान रखें कि बिना एप्लीकेशन फीस फॉर्म जमा नहीं हो सकता।
सिलेक्शन प्रोसेस:इस भर्ती के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और फिजिकल परीक्षा से होकर गुजरना होगा। आपको जानकारी दे दें कि लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड मे आयोजित कराई जाएगी। जो भी उम्मीदवार सफल होगा उसे ही यूपी पुलिस में भर्ती दी जाएगी। (साभार. नवभारत टाइम्स)