यूपी (लखनऊ): डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य क्या यूपी भाजपा के अगले अध्यक्ष होने जा रहे हैं, मौर्य के एक ट्वीट से इस बात के संकेत मिले हैं कि यूपी में भाजपा संगठन की कमान एक बार फिर उनके हाथ आ सकती है।
मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है, उन्होंने इस ट्वीट को पिन भी किया है और अब यह माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान केशव मौर्य को इस पद पर नियुक्त कर सकता है।
मार्च में राज्य के चुनाव नतीजे आने के बाद से ही पार्टी हाईकमान नए अध्यक्ष की तलाश में जुटा था। प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जा चुका है और उनके स्थान पर किस नेता को इस पद पर बैठाया जाए, इसके लिए पिछले 4 महीनों में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने लंबी सियासी कसरत की है। स्वतंत्र देव सिंह का कार्यकाल भी जुलाई में पूरा हो चुका है।
प्रदेश अध्यक्ष पद के संभावित दावेदारों में उत्तर प्रदेश बीजेपी के कई ब्राह्मण नेताओं के साथ ही पिछड़ा वर्ग और दलित समुदाय से आने वाले नेताओं के नाम चर्चा में रहे हैं। बीते कई दिनों से इस बात की संभावना जोरों पर है कि बीजेपी जल्द ही राज्य में अपने नए सेनापति के नाम का एलान कर देगी।
इस तरह की तमाम चर्चाओं के बीच केशव प्रसाद मौर्य जैसे वरिष्ठ नेता का यह ट्वीट आना निश्चित रूप से यह बताता है कि वह एक बार फिर से उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बन सकते हैं।