नई दिल्ली: जमीयत उलमा-ए-हिंद ने मंगलवार को उदयपुर हत्याकांड की कड़ी निंदा की, जमीयत उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हलसीमुद्दीन कासमी ने उदयपुर में नृशंस हत्या की घटना की निंदा करते हुए इस घटना को देश के कानून के और धर्म के खिलाफ बताया।
उन्होंने कहा है कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता, यह देश के कानून और हमारे धर्म के खिलाफ है, हमारे देश में कानून की व्यवस्था है, किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।
इसी के साथ मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने देश के सभी नागरिकों से अपनी भावनाओं पर संयम रखने और देश में शांति बनाए रखने की अपील की।