नई दिल्ली: नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर की गई टिप्पणी को लेकर रांची में जबरदस्त बवाल हो गया है, इस बवाल में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं।
बता दें कि कल देश में कई जगहों पर नूपुर शर्मा और नवीन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन हुए थे और रांची में भी बड़ी संख्या में मुसलिम समुदाय के लोग जुटे थे।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की और उन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी, बवाल के दौरान घायल हुए 2 लोगों की मौत हो गई।
कल दिल्ली की जामा मस्जिद में भी जोरदार प्रदर्शन हुआ था, रांची में हुए बवाल के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पुलिस मुसलिम समुदाय के लोगों को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं रुके और इस दौरान उन्होंने सैकड़ों वाहनों में तोड़फोड़ की।
बवाल में 11 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं और इनमें पुलिस के आला अफसर शामिल हैं, इस दौरान जमकर आगजनी भी हुई है, सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, हालात को देखते हुए रांची के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।