रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से बेशकीमती किताबें बरामद हुई हैं. दावा किया गया है कि मदरसा आलिया की हज़ारों किताबें बरामद की गई हैं. अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार यह किताबें दीवार तोड़कर बरामद की गई हैं.
बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला आजम के करीबी अनवार और सालीम की निशानदेही पर ये किताबें बरामद की गई हैं. यूनिवर्सिटी के अंदर लिफ्ट की दीवार तोड़कर यह किताबें निकाली गई हैं. सोमवार को इन दोनों की निशानदेही पर ही जौहर यूनिवर्सिटी से मशीन बरामद की गई थीं. इसके बाद पुलिस आजम खान, अब्दुल्ला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.