पाकिस्तान में तहरीक़े इंसाफ पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची पुलिस के उन्हें पकड़ न पाने के बाद गुरुवार को उनके ख़िलाफ़ नई एफ़आईआर दर्ज की गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने गुरुवार को दावा किया है कि सरकार उन्हें “पुलिस कस्टडी में रखकर उन पर अत्याचार करना चाहती है और उनकी हत्या करना चाहती है.”
इमरान ख़ान का ये बयान पंजाब पुलिस की उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश के एक दिन बाद आया है.
दो दिन तक भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लाहौर स्थित इमरान ख़ान के घर पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन उनके घर के बारह समर्थकों की भारी भीड़ के कारण वो इमरान ख़ान तक पहुंच नहीं सकी.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इमरान ख़ान ने कहा, “हमारे पास ख़बर थी कि वो मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं ताकि वो पहले मुझे टॉर्चर कर सकें और फिर बाद में मेरी हत्या कर दें.”