लखनऊ (यूपी): दिल्ली के सियासी गलियारों में यह चर्चा चल रही है कि क्या यूपी सरकार के दो मंत्री बगावत पर उतर आए हैं, सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार के दो मंत्री पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद और जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटिक नाराज चल रहे हैं।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जितिन प्रसाद के तो दिल्ली पहुंचने की खबर भी है, जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटिक के तो इस्तीफ़े की ख़बर आ रही है, खटिक की नाराजगी की वजह यह है कि मंत्री होने के बावजूद उन्हें किसी तरह का काम नहीं दिया जा रहा है, खटिक के भी दिल्ली पहुँच कर अमित शाह से मिलने की ख़बर है।
जितिन प्रसाद शाह और नड्डा से मिले उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में हुए तबादलों में धांधली को लेकर यूपी सरकार ने एक्शन लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीएम योगी के कड़े रुख के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरी है, योगी के आदेश पर पीडब्लूडी के पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, जितिन प्रसाद के ओएसडी को हटा दिया गया था, जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडे पर जांच भी बैठाई गई है।
गौरतलब है कि जितिन प्रसाद के काफी करीबी हैं अनिल पांडेय. जितिन प्रसाद उन्हें अपना ओएसडी बनाकर दिल्ली से लखनऊ लाए थे।