नई दिल्ली: तेलंगाना में साम्प्रदायिक सौहार्द की अऩोखी मिसाल पेश की, खम्मम जिले में धार्मिक सद्भाव और शांति की मिसाल पेश करते हुए तेलंगाना के ग्रामीण सरपंच ने भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर तैयार कर करवा दिया।
मुस्लिम सरपंच ने खम्मम जिले के रघुनादपालम मंडल के बुदिदमपाडु गांव में 50 लाख रुपये में भगवान राम का मंदिर बनवाया है, मुस्लिम सरपंच के इस काम की हर जगह तारीफ हो रही है।
बुदिदमपाडु गांव के सरपंच शेख मीरा साहब ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए खुद 25 लाख रुपये दान में दिया वहीं उन्होंने बाक़ी के 25 लाख दान में जमा किया और राम का भव्य मंदिर तैयार करवाया।
मुस्लिम सरपंच शेख मीरा साहब ने 50 लाख रुपये की लागत से भगवान राम के मंदिर का निर्माण करवाया, बुदिदमपाडु गांव का रामालयम कई सालों से निर्मानाधिन था और कई प्रयासों के बाद भी इसे पूरा नहीं किया जा सका था, रामालयम के निर्माण में कई बड़े लोगों के विफल होने के बाद सरपंच शेख मीरा ने इसके लिए पहल की।
बुदिदमपाडु गांव के सरपंच शेख मीरा साहब ने मंदिर निर्माण के लिए जिम्मेदारी उठाते हुए खुद 25 लाख रुपये दान करने का फैसला किया, उन्होंने तीन आदिवासी भाइयों को ज़मीन दान देने के लिए राज़ी किया और खुद के दिए पैसे और दूसरों द्वारा दान की गई करीब 50 लाख रुपये की राशि से मंदिर का निर्माण करवाया।
शेख़ खुद मंदिर और चर्च में उपासना करने जाते हैं और याद दिलाया कि हाइड्रेशन के निजाम ने भद्राचलम में प्राचीन राम का मंदिर बनवाया था, साम्प्रदायिक सौहार्द की दिशा में काम करते हुए शेख मीरा अब लोगों की प्रशंसा पा रहे हैं।