नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के एक सरकारी स्कूल में क्लास के अंदर ‘नामाबली’ यानी भगवा स्कार्फ और हिजाब पहनने को लेकर स्टूडेंट के दो समूहों के बीच हाथापाई के बाद तनाव बढ़ गया है।
धुलागौरी आदर्श विद्यालय को अब एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है और वहां जारी परीक्षाएं भी रद्द हो गई हैं. स्कूल ने अपनी प्रबंधन समिति के साथ अभिभावकों और स्थानीय प्रशासन की एक बैठक भी बुलाई है.
गौरतलब है कि स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए एक यूनिफॉर्म निर्धारित है और उन्हें इसके अलावा कोई अन्य पोशाक पहनने की मनाही है. जहां लड़कियों को सफेद कुर्ता और गहरे नीले रंग की सलवार पहननी होती है, वहीं लड़कों की यूनिफॉर्म सफेद शर्ट और गहरे नीले रंग की पैंट है.
12वीं कक्षा के छात्रों के एक समूह ने मंगलवार सुबह भगवा स्कार्फ पहनकर स्कूल परिसर के अंदर जाने देने की मांग की क्योंकि स्कूल प्रशासन ने कई छात्राओं को हिजाब पहनकर आने की अनुमति दी थी।
इसे लेकर दो समूहों के बीच शुरू हुआ टकराव कुछ ही देर में हिंसा में तब्दील हो गया और कुछ रिपोर्ट में बताया गया है कि झड़पों के दौरान स्कूल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है.
धुलागौरी आदर्श विद्यालय में प्रभारी शिक्षक अरिंदम मन्ना ने मीडिया को बताया कि स्कूल की तरफ से सोमवार को ही स्पष्ट तौर पर दोहराया गया था कि परिसर के अंदर किसी भी धार्मिक पोशाक की अनुमति नहीं दी जाएगी.