केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट में कई एलान किए हैं, लेकिन कोई बड़ा एलान करने से परहेज किया है.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आख़िरी बजट पेश किया.
इस बजट में करदाताओं को कोई नई छूट नहीं दी गई है. यानी इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट एक साल के लिए बढ़ाई गई है.
सीतारमण ने कहा कि लगभग एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं, अब तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है.
वो बोलीं- अगले 25 साल हमारे लिए कर्तव्य काल है.
वित्त मंत्री ने आयकर दाताओं को कोई राहत नहीं दी है. इससे आयकर दाता निराश हो सकते हैं.
उन्होंने इस बार आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है.
उन्होंने भारतीय रेल में तीन कॉरिडोर यानी गलियारा बनाने का एलान किया है. इसके तहत, ऊर्जा-खनिज-सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और अधिक पैसेंजर घनत्व वाले कॉरिडोर बनाए जाएंगे.
उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर समिति बनाने और नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने के लिए भी एक समिति बनाने का एलान किया है.
सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं को बचाने के लिए छोटी उम्र में ही टीका लगाने की टीकारण योजना चलाने का भी एलान किया.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने देश के 25 करोड़ लोगों को ग़रीबी रेखा से बाहर निकाला है.
सीतारमण ने तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा देने का एलान किया है.
उन्होंने दावा किया कि सरकार के प्रयास से देश में एक करोड़ लखपति दीदी बनी हैं. इस योजना से आत्मनिर्भरता बढ़ी है. इस योजना के तहत तीन करोड़ और महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
सीतारमण ने मोदी सरकार का वादा दोहराते हुए कहा कि सभी को पक्का मकान दिया जाएगा.
क्या कुछ ख़ास कहा?
चार करोड़ किसानों को फसल बीमा का फायदा मिला
औसत वास्तविक आमदनी 50 फ़ीसदी बढ़ी
जीएसटी से वन नेशन वन मार्केट वन टैक्स संभव हुआ
भारत ने मुश्किल वक्त में जी-20 की अध्यक्षता की
अमृतकाल में हमारी सरकार ऐसी नीतियों को अपनाएगी, जिससे सभी का विकास हो. हम रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के रास्ते पर चलेंगे
पीएम स्वनिधि ने 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों को ऋण सहायता प्रदान की है, उनमें से कुल 2.3 लाख को तीसरी बार ऋण प्राप्त हुआ है
सौर प्रणाली वाले एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त
सरकार ऐसी योजना लाएंगे, जिससे मध्यम आय वर्ग के लोग अपना घर खरीद सकेंगे और बना सकेंगे
सरकार और मेडिकल कॉलेज बनाएगी, मौजूदा अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल होगा
सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9-14 साल की बच्चियों का टीकाकरण होगा
आयुष्मान भारत का फायदा अब सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स को मिलेगा
पीएम स्वनिधि ने 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों को लोन सहायता प्रदान की है, उनमें से कुल 2.3 लाख को तीसरी बार ऋण प्राप्त हुआ है
रेलवे में हाई ट्रैफिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे, जिससे स्पीड और सुरक्षा बढ़ेगी
40 हज़ार रेलवे की बोगियों को वंदे भारत कैटेगिरी का बनाया जाएगा
एयरपोर्ट की संख्या 10 साल में डबल होकर 149 हो गई है
अपने भाषण की शुरुआत में निर्मला सीतारमण ने कहा, ”पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. 2014 में देश भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था. सरकार ने उन चुनौतियों पर काबू पाया और संरचनात्मक सुधार किए.”