रॉयटर्स और स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को पाकिस्तान के लाहौर में कई जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद सायरन बजने लगे और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यह घटना पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर ‘सिंदूर’ नामक ऑपरेशन के तहत हमला करने के एक दिन बाद हुई है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में वाल्टन एयरपोर्ट के पास धमाके सुने गए। तस्वीरों में लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे थे और उन्होंने धुएं के बादल देखे।
यह इलाका लाहौर के पॉश सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट और लाहौर आर्मी कैंटोनमेंट से सटा हुआ है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार सियालकोट, कराची और लाहौर एयरपोर्ट पर विमानों का ऑपरेशन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने समा टीवी को बताया कि विस्फोट 5-6 फीट लंबे ड्रोन की वजह से हुआ होगा। सूत्रों ने बताया कि ड्रोन को सिस्टम जाम करके मार गिराया गया। अभी तक किसी के हताहत होने या नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।
फ्लाइट्स रोकी गईं
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी के हवाले से रॉयटर्स ने खबर दी है कि कराची, लाहौर और सियालकोट में उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
एलओसी पर गोलीबारी जारी
पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी की। मंगलवार को 15 लोगों के भारतीय सीमा में मारे जाने की खबरें आई थीं। एक दिन पहले ही भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया था। सेना के अधिकारियों ने बताया कि 7-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, उरी और अखनूर सेक्टरों के सामने के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार “छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल करते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी” की। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने भी उसी अनुपात में जवाब दिया।”
कुछ हवाई अड्डे 9 मई तक बंद
भारतीय वायुसेना हाई अलर्ट पर है। जोधपुर, किशनगढ़ और बीकानेर हवाई अड्डों से विमानों की आवाजाही 9 मई तक स्थगित कर दी गई है, क्योंकि लड़ाकू विमान पश्चिमी क्षेत्र में आसमान में गश्त कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मिसाइल रक्षा प्रणाली सक्रिय कर दी गई है। सुखोई-30 एमकेआई जेट विमान गंगानगर से कच्छ के रण तक हवाई गश्त कर रहे हैं। बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं और चल रही परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। पुलिस और रेलवे कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।