हरिद्वार: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि ‘सनातन धर्म’ को किसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह समय की कसौटी पर खरा साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि आज आप भगवा रंग धारण करके इसकी प्रतिष्ठा बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं. जो ‘सनातन’ है, उसे किसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है. यह “समय सिद्ध” है. आरएसएस प्रमुख ने उत्तराखंड के हरिद्वार में ‘संन्यास दीक्षा’ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा.
Ndtv की रिपोर्ट के मुताबिक मोहन भागवत ने आगे कहा कि सनातन धर्म जो बहुत पहले से था, आज भी है और कल भी रहेगा. उन्होंने कहा, “बाकी सब कुछ बदल जाता है. यह बहुत पहले शुरू हुआ था, आज भी है और कल भी रहेगा. हमें अपने आचरण से लोगों को ‘सनातन’ समझाना होगा.”