जमीयत उलेमा-ए-हिंद (JUH) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के निर्देश पर महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी और मुफती मुहम्मद अफफान के नेतृत्व में* जमीयत का एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में हुए पुलिस गोलीकांड के पीड़ित परिवारों को आज आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए संभल पहुंचा। जमीयत ने अपनी मानवीय पहल के तहत प्रत्येक पीड़ित परिवार को ₹5 लाख की वित्तीय सहायता के लिए डिमांड ड्राफ्ट तैयार किए थे।प्रतिनिधिमंडल जब पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए मौके पर पहुंचा, तो पुलिस ने उन्हें घेर लिया इस पर मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि पीड़ितों की मदद और सहानुभूति प्रकट करने से
किसी को रोकने का अधिकार नहीं है।
मुफ्ती अफफान ने कहा हमारा उद्देश्य केवल पीड़ित परिवारो की सहायता करना है , और यह हमारा अधिकार है , इससे रोका नही जासकता।
पुलिस के साथ लंबे संवाद और चर्चा के बाद, प्रतिनिधिमंडल ने राहत राशि के डिमांड ड्राफ्ट मृतक परिवारो को सौंप दिए। इस प्रतिनिधिमंडल में मौलाना हकीमुद्दीन कासमी, मौलाना मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी, मौलाना गय्यूर कासमी, अलाउद्दीन क़ासमी , हाफिज शाहिद (अध्यक्ष जमीयत उलेमा संभल), और मौलाना तनवीर (जमीयत संभल जिला इकाई के महासचिव)कारी यामीन, मुफती हमजा , हाफिज दिलदार, मोलाना इमरान, मास्टर जाकिर , मौलाना अबदुलगफूर आदि शामिल थे।