इसराइल और फलस्तीनी लड़ाकों के दरमियान भयानक युद्ध छिड़ गया है जिसमें अब तक 24 फलस्तीनियों मारे जाने की सूचना है । इधर गुरुवार तड़के इसराइली सेना के ग़ज़ा पट्टी के एक अपार्टमेंट पर किए हमले में फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद यानी पीआईजे के टॉप कमांडर की मौत हो गई है।
इस हमले में एक अन्य व्यक्ति भी मारा गया है. ये हमला एक लड़ाकू विमान ने अपार्टमेंट की पांचवीं मंज़िल पर किया था.
बुधवार को ग़ज़ा पट्टी से इसराइल पर 460 रॉकेट दागे. वहीं इसराइल ने भी ग़ज़ा में 130 फलस्तीनी ठिकानों पर हमला किया.बीते नौ महीनों में इसे सबसे बड़ी लड़ाई बताया जा रहा है.
फ़लस्तीनी मेडिकल सूत्रों का अनुमान का है कि इस हफ़्ते हुई लड़ाई में मरने वालों की संख्या कम से कम 24 है. इनमें तीन पीआईजे के कमांडर भी शामिल हैं.
पीआईजे की आर्म्ड विंग ने मिसाइल यूनिट के प्रमुख हसन घली उर्फ़ अबु मोहम्मद के मारे जाने की पुष्टि की है.
पीआईजे हमास के बाद दूसरा सबसे बड़ा चरमपंथी संगठन है और इस संगठन ने फ़लस्तीनियों की मौत का बदला लेने की शपथ ली है.
इसराइल में भी ग़ज़ा की ओर से दागे रॉकेट के कारण कई लोगों के घायल होने की ख़बरें हैं.