अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण जारी है. निर्माणाधीन मंदिर में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसमें देश दुनिया से बड़ी संख्या में लोग शिरकत करेंगे. इससे पहले राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा उगाही करने वाले फर्जीवाड़े भी सामने आने लगे हैं. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की ओर से इस तरह के फर्जीवाड़ा को उजागर किया है और चंदा देने वाले लोगों से एक अपील भी की है.
वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर दो अलग-अलग पोस्ट शेयर की हैं. उन्होंने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी तरीके से चंदा मांगने वाले ‘क्यूआर’ कोड के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.
पोस्ट शेयर कर लिखा है, ”सावधान..!!, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बना कर कुछ लोग पैसा ठगी का प्रयास कर रहे हैं. गृह मंत्रालय दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस को ऐसे लोगों के विरूद्ध अविलम्ब कार्यवाही करनी चहिए. श्रीराम तीर्थ ने इस तरह का कार्य करने के लिए किसी भी बॉडी को अधिकृत नहीं किया है.
फेसबुक पर पेज बनाकर चंदा उगाही करने की कोशिश
राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि उनको इस बारे में वीएचपी के अवध प्रांत के सोशल मीडिया प्रमुख की तरफ से अवगत कराया गया. बताया गया कि राम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी तरीके से चंदा उगाही करने को क्यूआर कोड जारी किया गया है. इस क्यूआर कोड को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, उत्तर प्रदेश का पेज बनाकर फेसबुक पर सर्कुलेट किया गया है. इसमें गलत तरीके से चंदा मांगने वाले फर्जी लोगों ने ‘क्यूआर’ कोड जारी कर यह भी लिखा है, ”राम मंदिर अयोध्या चंदा प्रदर्शन करें.”
बंसल ने बताया कि इस सारे मामले का पता चलने के बाद फर्जीवाड़ा का पता लगाने के लिए ऑपरेशन चलाया गया. पता चला कि पेमेंट मोड के लिए जिस क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया गया है, उसका नंबर किसी महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है. अवध प्रांत के सोशल मीडिया प्रमुख ने मामले की तह तक जाने के लिए उनसे चंदा देने के लिए क्यूआर कोड और दूसरी तरह की बात कीं.
‘वीएचपी पदाधिकारी ने फ्रॉड शख्स से की अवधी भाषा में बात’
उस नंबर पर किसी शख्स (अभिषेक कुमार) ने बात की जिसने चंदा देने की पेशकश करने वाले को कहा कि आप ‘व्हाट्सअप’ नंबर भेज दें, आपको क्यूआर कोड सेंड कर दिया जाएगा. वीएचपी से जुड़े पदाधिकारी ने फर्जीवाड़ा करने वाले शख्स से अवधी भाषा में बात की. फर्जीवाड़ा करने वाले से पूछा कि आप कहां रहते हैं, तो उसने बताया कि वो अयोध्या में ही रहते हैं… इस तरह से शख्स ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा की बहुत जरूरत है.
गृह मंत्रालय व यूपी सीएम से की लिखित शिकायत
वीएचपी की ओर से इस मामले में की शिकायत उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत की प्रतिलिपि केंद्रीय गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजी गई है. इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग भी की है. (साभार ABP न्यूज़)