आरसीबी का आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया है. 21 मई (रविवार) को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में आरसीबी को गुजरात टाइटन्स ने छह विकेट से हरा दिया. आरसीबी की हार ने मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है. गुजरात की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की पारी खेली. इस दौरान गिल ने पांच चौके और आठ छक्के लगाए.
टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने ऋद्धिमान साहा का विकेट सस्ते में गंवा दिया. साहा को मोहम्मद सिराज ने वेन पार्नेल के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद शुभमन गिल और विजय शंकर ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की, जिसने गुजरात को मजबूत स्थिति में ला दिया.
शंकर ने 35 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो सिक्स शामिल रहे. शंकर के आउट होने के बाद गुजरात ने दासुन शनाका और डेविड मिलर के विकेट सस्ते में गंवा दिए. यहां से शुभमन गिल ने अपने दम पर गुजरात को मैच जिता दिया.












