नई दिल्ली: कल यूपी में जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस सख्त मोड में आ गई है, पुलिस ने यूपी के कई शहरों से गिरफ्तारियां की हैं और अब तक 227 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि यूपी में कल प्रयागराज से लेकर देवबंद, सहारनपुर, लखनऊ सहित कई शहरों में मुसलिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए थे और उन्होंने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की थी।
सत्य हिंदी के अनुसार इस दौरान प्रयागराज में जमकर नारेबाजी और हंगामा हुआ था, इसके अलावा बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में भी मुसलिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे थे, सीएम योगी ने प्रयागराज समेत प्रदेश के कई जिलों में हुए हंगामे को लेकर पुलिस से कहा कि वह उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
प्रयागराज में पुलिस ने 5000 से ज्यादा अज्ञात जबकि 70 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, अटाला इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है।
अटाला इलाके में शुक्रवार को काफी देर तक पत्थरबाजी होती रही और इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े थे।
पुलिस ने अब तक सहारनपुर से 48, प्रयागराज से 68, हाथरस से 50, मुरादाबाद से 25, फिरोजाबाद से 8 और अंबेडकर नगर से 28 लोगों को गिरफ्तार किया है, हालात को देखते हुए पुलिस सभी शहरों में हाई अलर्ट पर है।