दो दिनों के अमेरिका के दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात की. अमेरिका से भारतीयों की डिपोर्ट किए जाने और ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ की चर्चाओं के बीच दोनों ने कई मुद्दों पर बातचीत की. मोदी और ट्रंप ने मुलाकात के बाद मीडिया के सवाल लिए. इस दौरान पीएम मोदी से अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के बारे में सवाल पूछा’जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि, “किसी व्यक्ति विशेष पर चर्चा नहीं हुई.”
पूछा गया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ बैठक में गौतम अडानी के खिलाफ मामले पर चर्चा हुई. सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष पर चर्चा नहीं हुई. अडानी पर सवाल को टालते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
“सबसे पहले, भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हमारी संस्कृति ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ है. हम दुनिया को एक परिवार मानते हैं और मैं हर भारतीय को अपना परिवार मानता हूं.”पीएम ने आगे कहा कि ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देश के मुखिया न मिलते हैं, न बैठते हैं, न ही बात करते हैं.