नागपुर:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी RSS के गुड़ी पाड़वा उत्सव के मौके पर रविवार को महाराष्ट्र के नागपु पहुंचे हैं. उनका ये दौरा कई मायनों में खास है. पीएम मोदी आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सबसे पहले उन्होंने आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक पर जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि आज आरएसएस के संस्थापक की जयंती है. यह पहली बार है जब कोई मौजूदा प्रधानमंत्री नागपुर के रेशिमबाग स्थित संघ मुख्यालय का दौरा कर रहे हैं. नागपुर में पीएम मोदी माधव नेत्रालय अस्पताल के विस्तार भवन की आधारशिला भी रखेंगे.
पीएम मोदी ने नागपुर में RSS के स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और सरसंघचालक एमएस गोलवलकर को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ मौजूद रहे.
पीएम मोदी जब नागपुर के बाबा साहेब अंबेडकर हवाई अड्डे पर पहुंचे तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनका स्वागत किया.
नागपुर पहुंचे पीएम मोदी ने आरएसएस चीफ डॉ. मोहन भागवत से भी मुलाकात की. दोनों ही यह मुलाकात संघ और बीजेपी नेतृत्व के बीच तनाव की अटकलों के बीच हुई है. राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को समय, स्थान और पीएम मोदी के नागपुर दौरे के उद्देश्य की वजह से अहम माना जा रहा है