नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। दरअसल नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग वाली याचिका को सर्वोच्च अदालत ने खारिज कर दिया है। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस यू.यू. ललित, जस्टिस रवींद्र भट और जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा ने की।
अदालत में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनुच्छेद 32 के तहत याचिका दायर की गई थी। इसको खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित ने कहा, “देखने में यह सरल लगता है, लेकिन इसके दूरगामी और गंभीर परिणाम हो सकते हैं। अदालत को निर्देश जारी करते समय हमेशा चौकस रहना चाहिए। हम आपको याचिका को वापस लेने का सुझाव देते हैं।
एडवोकेट चांद कुरैशी के जरिए एडवोकेट अबु सोहैल ने एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने नूपुर शर्मा मामले में ‘स्वतंत्र, विश्वसनीय और निष्पक्ष जांच’ की मांग की थी। खास बात है कि एपेक्स कोर्ट ने पहले ही मामले में दर्ज सभी FIRs को दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर करने के बात कही थी।