शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का धमाल बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी जारी रहा, जहां रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 52.05 करोड़ की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को फिल्म ने 70 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है. रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया है कि इस फिल्म ने दूसरे दिन भारत में 70 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बना दिया है
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ के पार पहुंच चुका है, यानी फिल्म भारत में ही नहीं दुनिया भर में धूम मचा रही है.
फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज पूरे देश में देखा जा रहा है, लोग इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में घंटों तक लंबी कतारों में नजर आ रहे हैं. शाहरुख के फैंस के लिए 4 साल के इंतजार के बाद उनकी ये फिल्म सरप्राइज पैकेज है, शाहरुख की अदाकारी से लेकर उनके एक्शन सीक्वेंस पर लोग फिदा हो गए हैं.