नई दिल्ली: दिल्ली में भारी मात्रा में चाइनीज चाकुओं की ऑनलाइन खरीद फरोख्त को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़े खुलासे किए हैं, खुलासा हुआ है कि इन प्रतिबंधित चाकुओं की बिक्री करने वाले अब तक 5000 से ज्यादा चाकू ऑनलाइन बेच चुके हैं।
आज तक ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अब इस मामले में दो आरोपियों की तलाश कर रही है, पुलिस ने ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट और मीशो को नोटिस जारी करते हुए चाकू खरीदने वाले सभी लोगों की सूची, उनके पते और फोन नंबर मांगे हैं, जिससे आगे की जांच बढ़ाई जा सके।
पुलिस ने ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट और मीशो को नोटिस जारी करते हुए चाकू खरीदने वाले सभी लोगों की सूची, उनके पते और फोन नंबर मांगे हैं, जिससे आगे की जांच बढ़ाई जा सके।
दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि इन चाकुओं का इस्तेमाल पिछले दिनों हुईं वारदातों में होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, गौरतलब है कि दिल्ली में इस तरह के चाकू रखना प्रतिबंधित है और यह मामला आर्म्स एक्ट में आता है।
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि गुजरात और हैदराबाद में वसीम और नदीम नाम के लड़कों ने एक साथ कई चाकुओं का ऑर्डर दिया था, इसके बाद पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी हुई है।