नई दिल्ली: नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देश के कई हिस्सों में बवाल हो रहा है, शुक्रवार 10 जून को कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले, जिनमें पश्चिम बंगाल का हावड़ा भी शामिल है।
लेकिन अब हावड़ा में एक बार फिर हिंसा भड़कने की खबर सामने आई है, यहां पुलिस पर भीड़ ने पत्थरबाजी की है, जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई और आंसू गैस के गोले दागे गए।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हावड़ा के पांचला बाजार में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के एक समूह के बीच ताजा झड़प हुई है, प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने पर पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
इससे पहले शुक्रवार को भी प्रदर्शनकारियों ने सड़कों और रेलवे पटरियों पर विवाद किया था, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ, विरोध को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिया, वहीं नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर राज्य में शांति के लिए सेना या फिर अर्धसैनिक बलों को तैनात करने की मांग की है।
सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा जिले में शुक्रवार को सड़कों को अवरुद्ध कर दिया था, इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया था, प्रदर्शनकारियों ने बंगाल के उलूबेरिया, धूलागढ़ और पंचला में काफी उग्र विरोध हुए, इस दौरान विरोध कर रहे लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई थी, प्रदर्शनकारियों ने नूपूर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर विवादित टिप्पणी के लिए गिरफ्तार करने की मांग की।
धूलागढ़ और पंचला में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, वहीं, शुक्रवार दोपहर में प्रदर्शकारियों ने हावड़ा-खड़गपुर खंड के फुलेश्वर और चेंगैल स्टेनशनों के बीच की रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया था।