प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर में एक सभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने नेपाल को करीबी दोस्त बताया. साथ ही अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाली सुशीला कार्की को भी बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल साझा इतिहास और आस्था से जुड़े हैं. नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के बाद उग्र प्रदर्शन देखने को मिले थे, जिसके बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया था और अंतरिम पीएम के रूप में सुशीला कार्की ने शपथ ली है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “मणिपुर की इस धरती से मैं नेपाल के मेरे साथियों से भी बात करूंगा. हिमालय की गोद में बसा नेपाल भारत का एक मित्र है. करीबी दोस्त है. हम साझा इतिहास से जुड़े हैं, आस्था से जुड़े हैं.”
साथ ही उन्होंने कहा कि मैं नेपाल के प्रत्येक व्यक्ति की सराहना करता हूं, जिसने लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि माना है. नेपाल में हाल की घटनाओं में एक बात जो ध्यान से छूट गई है, वह यह है कि पिछले कुछ दिनों में नेपाल के युवा सड़कों की सफाई करते देखे गए हैं. मैंने इसे सोशल मीडिया पर भी देखा है. यह नेपाल के पुनरुत्थान का संकेत है. मैं नेपाल को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल में कई दिनों की अशांति के बाद एक बात जो सामने आई है, वह है वहां के युवा लड़के-लड़कियों का सड़कों और शहरों की सफाई के प्रति समर्पण, जो उन्होंने पवित्रता की भावना से किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्रेरणादायक और सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा, “पिछले दो-तीन दिनों से नेपाल के युवा पुरुष और महिलाएं नेपाल की सड़कों पर बड़ी मेहनत और पवित्रता की भावना के साथ सफाई और रंग-रोगन का काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मैंने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी देखी हैं। उनकी सकारात्मक सोच, यह सकारात्मक कार्य न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि नेपाल के नए सवेरे का भी स्पष्ट संकेत है। मैं नेपाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”