नई दिल्ली: पिछले दिनों नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी का एक महिला के साथ बदतमीजी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, रविवार नेता के कुछ समर्थक सोसायटी में घुस आए और लोगों के साथ उन्होंने जमकर बदतमीजी की, इस दौरान इन लोगों ने गार्ड्स की भी पिटाई की।
सांसद महेश शर्मा भी सोसायटी में पहुंचे, पूरे मामले में उन्होंने फोन पर ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से बात की, एक वीडियो में वह यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि “हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही कि हमारी सरकार है, पता करिए 15 लड़के सोसायटी में कैसे घुस आए।
बता दें श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला को दी जा रही गालियों का वीडियो के वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया था, मामला दर्ज होने के बाद से त्यागी फरार चल रहा है, भाजपा उससे अपने संबंधों से पल्ला झाड़ने में लगी है।
In UP's Noida, BJP MP Mahesh Sharma speaking over phone to contain the situation while residents of the society, where Srikant Tyagi lives, accused goons of assault. Tyagi was seen hurling filthy abuses at a woman in his society recently in a viral video. pic.twitter.com/1UpQYRm9Yc
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) August 7, 2022
श्रीकांत त्यागी पर आरोप है कि वो पेड़ लगाने की आड़ में सोसायटी की जमीन पर कब्जा कर रहा था. ऐसा त्यागी 2019 से ही कर रहा था।
क्या है आज का पूरा मामला
नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में रविवार रात करीब आठ बजे 15 से ज्यादा अज्ञात लडके घुस आए, सिक्योरिटी गार्ड्स की पिटाई होने से मचे शोर-शराबे पर रेजिडेंटस अपने फ्लैट से बाहर निकल आए।
इन लडकों के आने का मकसद पूछा गया तो पता चला कि वे श्रीकांत त्यागी के फ्लैट पर जा रहे हैं।
इस दौरान वाद-विवाद बढ़ गया, सोसायटी के रेजिडेंट्स के मुताबिक यह लड़के उस महिला का फ्लैट खोज रहे थे, जिसके साथ श्रीकांत का विवाद हुआ था, रेजिडेंटस का आरोप है कि विरोध करने पर बाहरी लडकों ने उन पर पत्थर बरसाए. हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची।
पुलिस ने करीब पांच-छह लडकों को पकड लिया है, बाकी फरार हो गए, इसमें एक लडके का नाम लोकेंद्र त्यागी बताया गया है, जो गाजियाबाद जिले में मोदीनगर क्षेत्र के गांव डबाना का रहने वाला है. फेसबुक पर लोकेंद्र के कई बीजेपी नेताओं संग फोटो मौजूद हैं।