जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया है कि पुलवामा आतंकी घटना पर प्रधानमंत्री ने उन्हें “तुम अभी चुप रहो” कहकर चुप करा दिया था। यह बात पीएम मोदी ने तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक से तब कही, जब उन्होंने पुलवामा हमले में केंद्रीय एजेंसियों की लापरवाही के बारे में एक रिपोर्ट भेजी थी। सत्यपाल मलिक ने यह बात प्रसिद्ध पत्रकार करण थापर को दिए गए इंटरव्यू में कही। करण थापर के साथ इंटरव्यू में मलिक ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को “भ्रष्टाचार से बहुत नफरत नहीं है” और उन्हें “सही जानकारी” भी नहीं है।
सत्यपाल मलिक ने द वायर के इंटरव्यू में फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर बमबारी के बारे में कई बातें कहीं। पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए था। भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दे में बदल दिया। सत्यपाल मलिक ने इंटरव्यू में कहा
“सीआरपीएफ के लोगों ने अपने जवानों को ले जाने के लिए विमान मांगा था, क्योंकि इतना बड़ा काफिला कभी सड़क मार्ग से नहीं जाता…। मैंने गृह मंत्रालय से पूछा… उन्होंने विमान देने से इनकार कर दिया… जबकि सीआरपीएफ को सिर्फ पांच विमानों की जरूरत थी, उन्हें विमान नहीं दिया गया।”
-सत्यपाल मलिक, पूर्व राज्यपाल, 14 अप्रैल 2023, सोर्सः द वायर
मलिक ने कहा कि अगर उनसे सलाह ली जाती तो वह जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की सलाह देते। उन्होंने अनुमान लगाया कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि केंद्र को विद्रोह का डर था और वो पुलिस को अपने नियंत्रण में चाहती थी। इस इंटरव्यू को द वायर पोर्टल पर देखा जा सकता है।