नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव में शाहीन बाग़, ओखला से कांग्रेस की अरीबा खान चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने कांटेदार मुकाबले में बीजेपी के चरण सिंह और आप के वाजिद खान को हरा दिया है.
वहीं ज़ाकिर नगर से ज़बरदस्त मुक़ाबले में कांग्रेस की नाज़िया दानिश ने आप की उम्मीदवार सलमा खान, बीजेपी की लता देवी, एआईएमआईएम की नज़रा परवीन को हरा दिया है. कांग्रेस की नाज़िया दानिश ने कांटेदार मुक़ाबले में 473 वोट से जीत हासिल कर सब का सूपड़ा साफ़ कर दिया है.
टीवी 9 की खबर के अनुसार, ओखला विधानसभा के अंदर मौजूद 5 में से वार्ड नंबर-188 अबुल फजल एन्क्लेव, दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 में, अपना खास स्थान रखता है. यहां ऐसे मतदाताओं की संख्या भी बहुतायत में है जिन्होंने, इलाके में साफ-सफाई की कमी और पार्किंग और संकरी हो चुकी सड़कों को प्रमुख समस्या मानते हैं. दिल्ली एमसीडी इलेक्शन रिजल्ट 2022 में इसका असर देखने को मिला है.
मतलब यह वार्ड सीट मतदाताओं की नजर में स्थानीय समस्याओं का भंडार है. जबकि यहां के जनप्रतिनिधियों को यहां की समस्याएं चुनाव के दौरान ही दिखाई देती हैं. सड़कों पर मौजूद फुटपाथों पर अतिक्रमण भी प्रमुख समस्य़ा है.
इस बार बदले हुए परिसीमन के चलते इसका नाम तो पुराना ही यानी अबुल फजल एन्क्लेव ही रहा. वार्ड नंबर बदलकर मगर इस बार 188 कर दिया गया.
सन् 2017 में हुए चुनाव के दौरान इस वार्ड का नाम अबुल फजल एन्क्लेव और वार्ड नंबर-102-एस था. यह सीट इस बार सामान्य श्रेणी के लिए है. बात अगर सन् 2017 में हुए चुनाव में इस वार्ड से हार-जीत की करें तो, यहां से तब आप पार्टी के अब्दुल वाजिद खान ने कांग्रेस के परवेज आलम खान सहित कई निर्दलियों को हराकर जीत हासिल की थी.
स्थानीय मतदाताओं से बातचीत में साफ होता है कि धीरे धीरे ही सही मगर यहां, आबादी बढ़ती गई और वक्त के साथ सुविधाएं कम होकर भीड़ में खोती गईं.अब इस बार यहां दिल्ली नगर निगम वार्ड चुनाव के दौर में, यहां मतदाताओं के बीच पहुंचने पर अहसास हो जाता है कि इस बार के निगम चुनाव में यहां पहली बार मतदान करने वाले मतदाता चुनाव परिणामों को काफी हद तक बदलाव के लिए वोट किया है.
इस बार यहां से आप ने वाजिद खान को, बीजेपी ने चरण सिंह को और कांग्रेस ने अरीबा खान को चुनाव समर में उतारा था. यहां इस नगर निगम चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला, मतदाताओं के रुख से तो इस बार आप पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही हुआ है. बात अगर यहां की जनसंख्या की करें तो यहां 76012 की जनसंख्या है. जबकि 1557 जनसंख्या एससी की है.