नई दिल्ली: रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं. एंटी करप्शन पैनल ने महुआ मोइत्रा के केस की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ये दावा किया है. दुबे ने ही महुआ मोइत्रा पर घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगाए थे. उन्होंने इस मामले में आईटी मंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी.
निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “लोकपाल ने आज मेरे कम्प्लेन पर आरोपी सांसद महुआ जी के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर CBI inquiry का आदेश दिया.” दुबे झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद हैं. जबकि मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से टीएमसी की सांसद हैं.
वहीं, महुआ मोइत्रा के एक्स पार्टनर और वकील जय अनंत देहाद्रई (Jai Anant Dehadrai) ने उनके खिलाफ एक नई शिकायत दर्ज कराई है. सुप्रीम कोर्ट में वकील जय अनंत देहाद्रई ने मंगलवार को महुआ मोइत्रा पर ट्रेसपासिंग यानी उनके घर में जबरन घुसने और स्टाफ को डराने-धमकाने का आरोप लगाते हुए हौज खास पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इससे पहले देहाद्रई ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के सामने अपनी जान का खतरा जताया था. साभार NDTV इंडिया