नई दिल्ली: डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर CBI की टीम पहुंची है, माना जा रहा है कि CBI की ये कार्रवाई दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी को लेकर है।
दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया था, इस रिपोर्ट में सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं. दरअसल, दिल्ली का एक्साइज विभाग मनीष सिसोदिया के अधीन है।
बताया जा रहा है कि CBI की टीम सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व एक्साइज कमिश्नर अरावा गोपी कृष्णना के आवास समेत 21 ठिकानों पर पहुंची, CBI की कार्रवाई दिल्ली समेत 7 राज्यों में चल रही है।
गोपी कृष्णना के अलावा तीन और अफसरों के यहां छापेमारी की गई है, गोपी कृष्णना पूर्व एक्साइज कमिश्नर हैं, उन्होंने ही इस ‘विवादित’ नीति को बनाया और लागू किया, इतना ही नहीं वे उन 11 अफसरों में भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ दिल्ली एलजी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है।