नई दिल्ली: जामिया टीम ने पहला साइबर सुरक्षा चैलेंज-कवच 2023 जीत कर अपने नाम किया। टीम हेकरपीप्स, जिसमें कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के 3 छात्र और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, के 3 छात्र शामिल थीं, वह टीम ‘पहला साइबर सुरक्षा चैलेंज-कवच 2023’ में प्रोब्लम स्टेटमेंट की विजेता बनकर उभरी। जामिया की विजेता टीम हेकरपीप्स में 6 सदस्य शामिल थे: हुसैन शाहिद राव, औसाफ अहमद, स्पर्श महाजन (सभी बी.टेक. कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, चतुर्थ वर्ष से), हुजैफ मलिक, मोहम्मद सरफराज आलम, शैरिन मेराज (सभी बी.टेक. इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, तीसरा और चौथा वर्ष से।)।
जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर (पद्मश्री) ने विजेता टीम के सदस्यों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।