कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि रामनवमी के जुलूस को वो नहीं रोकेंगी लेकिन अगर किसी मुस्लिम के घर हमला हुआ तो वह छोड़ेंगी नहीं।
ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि जो लोग महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते, वे अब भारत के संविधान के बारे में व्याख्यान दे रहे हैं? तथाकथित डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है! बीजेपी आज कुछ नहीं है बल्कि एक वॉशिंग मशीन है।
इंडिया टीवी के मुताबिक ममता ने कहा कि सारे विपक्ष को कामयाबी के साथ लड़ना है और बीजेपी को कुर्सी से हटाना है। यह सबसे बड़ा अहंकारी, देश का दुशासन है, यह अच्छा शब्द है न, दुशासन को हटाएं, दुर्योधन को हटाएं और देश को बचाएं। बीजेपी को कुर्सी छोड़नी पड़ेगी। कौन नेता बनेगा इसकी लड़ाई नहीं है, बीजेपी से देश की जनता की वन टू वन लड़ाई है