नई दिल्ली:सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने बड़ा दांव चलते हुए बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) से संपर्क किया है. लेकिन मायावती ने यूपी में 40 लोकसभा सीटें देने वाली शर्त विपक्षी गठबंधन के सामने रख दी है. मायावती 40 सीटों पर टिकट चाहती हैं. 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक में मायावती को लेकर चर्चा हो सकती है. हालांकि, पहले मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही थी. लेकिन, अब विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. मायावती को अपने साथ लाने की कवायद शुरू कर दी
450 लोकसभा सीटों पर होगा एक कैंडिडेट
इंडिया TV के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गठबंधन के चेयरमैन हो सकते हैं. गठबंधन ने मायावती से भी संपर्क साधा है. पर मायावती यूपी की 80 में से 40 लोकसभा सीटें अपनी पार्टी के लिए मांग रही हैं. इस पर मुंबई की बैठक में चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तर पूर्व को छोड़कर देशभर से लगभग 450 लोकसभा सीटों की पहचान हो चुकी है, जहां इंडिया गठबंधन से सिंगल कैंडिडेट लोकसभा चुनाव में उतारे जाएंगे.
I.N.D.I.A. गठबंधन का होगा एक झंडा
सूत्रों के मुताबिक, I.N.D.I.A. गठबंधन मुंबई की मीटिंग में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए रणनीति बनाएगा. मुंबई की बैठक में इंडिया गठबंधन का एक झंडा तय हो जाएगा. राष्ट्रीय झंडे से मिलता-जुलता इंडिया गठबंधन का झंडा हो सकता है. खबर है कि I.N.D.I.A. गठबंधन का एक झंडा होगा. ये झंडा गठबंधन के प्रचार, बैठक और संयुक्त रैलियों में इस्तेमाल होगा. प्रस्ताव में गठबंधन के झंडे के रूप में चक्र को हटाकर तिरंगा झंडा को ही बरकरार रखना भी शामिल है. इसपर फैसला मुंबई की बैठक में होगा