नेपाल हिंसा में 6 दिन से जारी हिंसा में अब तक होटल इंडस्ट्री को 25 अरब नेपाली रुपए (16 अरब भारतीय रुपए) का नुकसान हुआ है। आंदोलनकारियों ने काठमांडू के फेमस हिल्टन होटल समेत कई होटल्स में आगजनी की है। वहीं सिंह दरबार में नया पीएम ऑफिस तैयार कर दिया गया है। यह ऑफिस होम मिनिस्ट्री के लिए बनाई गई बिल्डिंग में तैयार किया गया। दो दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने सिंह दरबार कॉम्पलेक्स की मुख्य बिल्डिंग में आग लगा दी थी, इस वजह से नया ऑफिस होम मिनिस्ट्री की बिल्डिंग में बनाया गया।
हिंसा में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 51 पहुंच गया है, जबकि 1500 से ज्यादा लोग घायल हैं। विरोध प्रदर्शन के 5वें दिन 17 मौतों की पुष्टि हुई। इनमें गाजियाबाद की रहने वाली एक भारतीय महिला भी शामिल है।
वहीं, केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे को 48 घंटे हो गए हैं, लेकिन अभी तक अंतरिम प्रधानमंत्री तय नहीं हो सका है। इसपर बातचीत फिर से शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि सुशीला कार्की का अंतरिम पीएम बनना लगभग तय है।इससे पहले कल दिनभर चली चर्चा किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भले ही सुशीला कार्की को अंतरिम पीएम बनाने पर लगभग सहमति बन गई है, लेकिन मौजूदा संसद को भंग करने या न करने पर चर्चा रुकी हुई है।नेपाल में हिंसक आंदोलन की वजह से होटल इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में करीब 20-25 होटलों को तोड़ा गया, लूटा गया या आग लगा दी गई। इससे होटल इंडस्ट्री को 25 अरब नेपाली रुपए (16 अरब भारतीय रुपए) से ज्यादा का नुकसान हुआ।
खासकर काठमांडू के हिल्टन जैसे बड़े होटल को निशाना बनाया गया, जो हाल ही में खुला था। नेपाल की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर बहुत निर्भर है। इन प्रदर्शनों में 51 लोग मारे गए और 1500 से ज्यादा घायल हुए हैं
नेपाल मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने कहा है कि मौजूदा राजनीतिक संकट का हल केवल संविधान, कानून और मानवाधिकार सिद्धांतों के दायरे में ही निकाला जाना चाहिए।
आयोग ने भरोसा जताया है कि राष्ट्रपति ने लोकतंत्र और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सही कदम उठाएंगे।