नई दिल्ली: हरियाणा के मानेसर में ‘समस्त हिन्दू समाज’ के बैनर तले एक पंचायत का आयोजन किया गया, इस पंचायत के पोस्टर में ‘जिहादी ताकतों’ को उखाड़ फेंकने की बात कही गई थी, पंचायत में वक्ताओं द्वारा मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया गया।
इस पंचायत में करीब 200 लोग शामिल हुए, पंचायत में शामिल लोग मानेसर और उसके आस-पास के गांव के रहने वाले थे।
पंचायत में शामिल लोग ‘समस्त हिंदू समाज’ के बैनर तले इकट्ठा हुए थे मगर वहां मौजूद लोगों में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता और नेता शामिल थे, बजरंग दल के मोनू मानेसर और गौ रक्षा दल के धर्मेंद्र मानेसर और VHP मानेसर के जनरल सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह भी वहां मौजूद थे।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को लोगों की भावनाओं को भड़काने पर फटकार लगाई थी और देश में बने साम्प्रदायिक माहौल के लिए जिम्मेदार ठहराया था, इस मामले पर न्यायमूर्ति सूर्यकांत के खिलाफ महाभियोग चलाने की बात भी पंचायत में कही गई।
पंचायत में मौजूद सभी लोगों से वक्ताओं द्वारा यह आह्वान भी किया गया कि अपनी सुरक्षा के लिए फोन की जगह हथियार रखें, कहा गया कि फोन आपकी सुरक्षा नहीं करेगा जबकि हथियार आपको ‘जिहादियों’ से सुरक्षित रखेगा।