अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वो अगले सप्ताह जी-20 सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा को लेकर उत्साहित हैं. हालांकि वो ये जानकर निराश भी हुए हैं कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नहीं जा रहे हैं. व्हाइट हाउस के मुताबिक़ बाइडन 7 सितंबर को जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचेंगे.
इसके अलावा वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत भी करेंगे. भारत-जी20 का मौजूदा अध्यक्ष है. लिहाजा वह 9 और 10 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में जी-20 सम्मेलन करा रहा है.बाइडन से रविवार को पूछा गया था कि क्या वो भारत और वियतनाम की यात्रा को लेकर उत्साहित हैं. इस पर उन्होंने कहा था- हां. नई दिल्ली में हो रहे जी-20 सम्मेलन में दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आ रहे हैं. उनकी जगह विदेश मंत्री सर्गेई लाफरोव रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे
20 देशों के समूह का शिखर सम्मेलन 7-10 सितंबर तक भारत की राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है। बाइडेन इस सम्मेलन में जा रहे हैं। भारत की यात्रा के बाद बाइडेन वियतनाम की यात्रा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति एशिया में अमेरिकी संबंधों को मजबूत करना चाहता है
सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि शी के शिखर सम्मेलन में शामिल न होने की संभावना है और चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग के नई दिल्ली में बैठक में बीजिंग का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद है।