सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी के मामले में दायर पुलिस चार्जशीट महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें बढ़ा सकती है। इस चार्जशीट में साफ तौर पर कहा गया है कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सट्टेबाज को मदद का भरोसा दिया था। उन्होंने उससे कहा था कि वो देवेंद्र जी से कहकर उसकी मदद करा देंगी। सट्टेबाज और उसकी बेटी के खिलाफ जब एफआईआर दर्ज हो गई तो उसके दो दिन बाद अमृता फडणवीस ने यह पेशकश सट्टेबाज से की थी।
मुंबई की एक विशेष अदालत में हाल ही में दायर चार्जशीट में अमृता फडणवीस और जयसिंघानी परिवार के बीच कई कथित टेलीफोन चैट अटैच हैं। 793 पन्नों की चार्जशीट में अनिल जयसिंघानी, उनकी बेटी अनीक्षा और उनके चचेरे भाई निर्मल को घूस मांगने और अमृता फडणवीस से पैसे ऐंठने की कोशिश के मामले में आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट से जुड़ी इस रिपोर्ट को डक्कन हेराल्ड, हिन्दुस्तान टाइम्स और इंडियन एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी अभी जेल में है लेकिन उसकी बेटी अनीक्षा और चचेरे भाई निर्मल की जमानत हो चुकी है।
सत्य हिंदी ने इस बारे में विस्तार से छापा है उसका कहना है कि पुलिस चार्जशीट के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस ने एक सट्टेबाज से वादा किया था कि अगर उसके खिलाफ दर्ज मामले झूठे हैं तो वह उसकी मदद करने के लिए अपने पति से बात करेंगी। सेशन कोर्ट में 18 मई को पेश की गई चार्जशीट में दावा किया गया है कि अमृता फडणवीस ने बुकी की बेटी अनीक्षा को उन दोनों की रिकॉर्डिंग जारी करने की धमकी देने के बाद ब्लॉक कर दिया था