नई दिल्ली: भारत और चीन की तनातनी के बीच पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई है. इंडोनेशिया के बाली में चल रहे जी 20 इवेंट के दौरान दोनों की यह मीटिंग हुई।
हालांकि इस मुलाकात पर देश में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस और AIMIM ने मुलाकात पर पीएम मोदी और बीजेपी को गलवान घाटी की घटना याद दिलाई है।
ओवैसी ने ट्वीट कर तंज कसा- साहेब ने लाल आंख नहीं दिखाई? मालूम हो कि साल 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और जिनपिंग की यह पहली मुलाकात है।
यह दोनों की औपचारिक मुलाकात नहीं थी. दोनों के बीच क्या बात हुई, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
हालांकि पीएम मोदी ने जिनपिंग से सितंबर में समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में कोई बातचीत नहीं की थी. दोनों नेताओं ने आखिरी बार नवंबर 2019 में द्विपक्षीय बैठक की थी।