ब्रिटेन यात्रा से वापस लौटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 16 मार्च को संसद भवन पहुंचे। पत्रकारों से बात करते हुए, राहुल ने कहा, “मैंने भारत विरोधी कुछ भी नहीं बोला। अगर वे अनुमति देंगे तो मैं संसद के अंदर बोलूंगा। लंदन में कांग्रेस नेता की टिप्पणी को लेकर उनसे बीजेपी माफी की मांग कर रही है। बीजेपी सांसदों ने चार दिनों से देश की संसद को शोरशराबे से ठप कर रखा है। राहुल ने लंदन में कहा था कि भारत के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। बीजेपी इसे देश विरोधी बयान बता रही है। सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने उन पर देश को ‘बदनाम’ करने का आरोप लगाया है।
राहुल से माफी की मांग पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले ही साफ कर दिया है कि राहुल माफी नहीं मांगेंगे। पीएम मोदी ने विदेश में जाकर भारत विरोधी जो बयान दिए हैं, बीजेपी बताए कि उसका उन पर क्या कहना है। पीएम मोदी ने विदेश जाकर कहा था कि भारत में जन्म लेना पाप माना जाता है।