नई दिल्ली (एजेंसी)दिल्ली जल बोर्ड में 20 करोड़ के कथित स्कैम को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जांच का आदेश दिया है और साथ ही एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। जिस समय का यह स्कैम है, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल उस समय दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष थे। एलजी दफ्तर के सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने यह खबर दी है।
दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की सरकार जल बोर्ड में हुए कथित 20 करोड़ रुपये के स्कैम को लेकर 2019 से घिरी हुई है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक उपराज्यपाल सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी से मामले की जांच का आदेश देते हुए 15 दिनों में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। एलजी ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों, एक बैंक और एक निजी कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
सक्सेना ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से उन अधिकारियों की पहचान करने और कार्रवाई करने को कहा है, जो इस कथित घोटाले में शामिल हैं।