उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बिजली कनेक्शन जोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक लाइनमैन ने एक दलित समुदाय के व्यक्ति से पहले मारपीट की और कथित तौर पर अपनी चप्पल चाटने को मजबूर कर दिया.
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक़ सोनभद्र के एडिशनल एसपी कलू सिंह ने बताया है कि अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक ये मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के बालडीह गांव का है. पीड़ित अपने मामा के घर आया हुआ था. उनके घर का बिजली का कनेक्शन कटा हुआ था.
BBC हिंदी ने पुलिस के हवाले से बताया पीड़ित ने इसे जोड़ दिया. इससे संविदा पर तैनात तेजबली सिंह पटेल नाम का लाइनमैन नाराज़ हो गया. उसने गांव पहुंचकर युवक की पिटाई की. उससे उठक बैठक कराई और अपनी चप्पल चाटने को मजबूर कर दिया.
घटना का वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के ख़िलाफ़ एससी एसटी एक्ट समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया गया है