नई दिल्ली: अभिनेता सलमान खान को धमकी के मामले की जांच जारी है, मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक़ सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच और महाकाल के बयान के बाद क्राइम ब्रांच के रडार पर एक संदिग्ध आया है।
राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा गैंग से इस संदिग्ध के जुड़े होने का शक है, क्राइम ब्रांच की एक टीम उसे ढूंढने के लिए पालघर और दूसरी टीम राजस्थान गई है।
मुंबई क्राइम ब्रांच सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिली धमकी मामले की जांच कर रही है, इसी जांच के दौरान क्राइम ब्रांच के DCP संग्राम सिंह निशानदार पुणे ग्रामीण गए थे और सौरव उर्फ़ महाकाल से पूछताछ की, इस दौरान बांद्रा के कई CCTV फ़ुटेज की जांच की गई थी।
मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान जिस संदिग्ध का पता चला है, उसकी तलाश जारी है, पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम राजस्थान और पालघर पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक संपत नेहरा की मजबूरी ये थी कि उसके पास पिस्टल थी और उसके जरिए वो ज्यादा दूरी से निशाना नहीं लगा सकता था, जिसके बाद संपत नेहरा ने अपने गांव के एक दिनेश फौजी के जरिए आरके स्प्रिंग रायफल मंगवाई।
ये रायफल लॉरेंस बिश्नोई ने अपने जानकार अनिल पण्ड्या से 3 से 4 लाख में खरीदी थी, रायफल दिनेश फौजी के पास रखी थी, जिसे पुलिस ने ट्रेस कर लिया और फिर संपत नेहरा गिरफ्तार हो गया, सूत्रों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई ने ये साजिश साल 2018-19 में रची थी।