दिल्ली (एजेंसी) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर संघ का कोई नियंत्रण नहीं है। मोहन भागवत ने कहा कि मीडिया हमें सरकार के रिमोट कंट्रोल के तौर पर पेश करता है जो कि सही नहीं है।
संघ प्रमुख ने कहा, ”उनके पास अलग अधिकारी हैं, उनकी नीतियां अलग हैं और काम करने के दुसरे तरीके हैं। विचार और संस्कृति संघ के हैं और वह प्रभावी हैं। कुछ मुख्य लोग वहां (सरकार में) काम कर रहे हैं, वे संघ से हैं और संघ के रहेंगे। मीडिया जैसा करने की कोशिश करता है, वैसा कुछ नहीं है।” उन्होंने आगे ने कहा, ”लोग हमसे पूछते हैं कि हमें सरकार से क्या मिलता है, मेरा जवाब यह है कि हमारे पास जो भी है उसे हमें खोना भी पड़ सकता है।”
भागवत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया, ‘सरकारें हमारे खिलाफ़ थीं। हमेशा विरोध होता रहा है। संघ सभी परेशानियों से निकलकर 96 वर्षों से निरंतर चल रहा है। चूंकि इतने स्वयंसेवक तैयार हो रहे हैं इसलिए वे चुपचाप या बेकार नहीं बैठेंगे। समाज में जहां कहीं भी काम करने की ज़रूरत मालूम पड़ती है, वे हमेशा उपलब्ध रहते हैं।”