छत्तीसगढ़ के नारायणपुर (Narayanpur Church attack) में एक चर्च पर हमला हुआ। जीसस की प्रतिमा तोड़ दी गई. मदर मेरी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया. चर्च के अंदर सबकुछ तहस नहस कर दिया गया. पुलिस ने इस केस में बीजेपी के दो नेताओं को गिरफ्तार किया है. क्विंट ने तफ्तीश की तो लोगों ने आरोप लगाया कि ये दोनों नेता पिछले कुछ महीनों से गांव-गांव जाकर बैठकें कर रहे थे और आदिवासियों को ईसाइयों के खिलाफ भड़का रहे थे. लोग इस ओर भी इशारा करते हैं कि रूपसाय सलाम को जैसे ही अक्टूबर 2022 में बीजेपी जिलाध्यक्ष बनाया गया दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ने लगा.